गोमती नगर की युवती का मुजफ्फरनगर में गैंगरेप

0
754

लखनऊ. गोमतीनगर से देहरादून घूमने गई  छात्रा का कार सवार चार युवकों ने शुक्रवार रात अपहरण कर लिया। बताया जाता है इसके बाद छात्रा को मुजफ्फरनगर लाकर गैंगरेप किया और शनिवार दोपहर सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव नागलहेड़ी में फेंककर भाग गए। छात्रा सदमे में है और वह अभी सभी सवालों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजकर कार सवार युवकों की तलाश प्रारम्भ कर दी है। पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी युवक पकड़ लिए जाएंगे.

गागलहेड़ी थाना क्षेत्र का गांव नागल हेड़ी सड़क से करीब दो किमी हटकर है, शनिवार की दोपहर में इस गांव में एक गाड़ी से आये कुछ युवक चलती गाड़ी से ही एक युवती को धक्का देकर फरार होने लगे। बताते हैं लड़की के शोर मचाये जाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार सवार तेजी से फरार होने में कामयाब रहे।  युवती ने स्वंय को लखनऊ के गोमती नगर का निवासी बताया और कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ देहरादून घूमने आयी थी।

Advertisement

बीती रात वह आईएसबीटी पर लखनऊ की बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। जहां से कार सवार यह युवक जबरन उठाकर उसे अपने साथ ले गये। रात में उन्होंने उसे मुजफ्फरनगर में कहीं पर रखा जहां पर साइन बोर्डो पर मुजफ्फरनगर लिखा हुआ था। वहीं पर एक स्थान पर चारों युवकों ने उसे जबरन शराब पिलायी और उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद युवक उसे यहां पर फेंक कर फरार हो गये। ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और लड़की को तत्काल जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भिजवाया गया।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ सदर को दे दी है और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। लड़की जो आरोप लगा रही है उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी .

Previous articleइसमें मरीज के हस्ताक्षर ही नहीं बल्कि पूरी जानकारी दे
Next articleयहां मिलती है तारीख पर तारीख आैर होती है बाहर से जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here