संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग से गिर कर युवती की मौत

0
696

लखनऊ। राजधानी में एक 30 वर्षीय महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला सुबह जेठानी के साथ चाय पीकर फ्लैट से बाहर निकली थी। अपार्टमेंट के इलेक्ट्रिशियन से महिला की मौत की सूचना मिली। मृतका कोस्ट गार्ड हल्दिया से रिटायर्ड थी। एक महिने पहले ही मृतका की लव मैरिज स्‍पाइस जेट के पायलट से शादी हुई थी। मृतका के फटे कपड़े कुछ और कहानी बयां कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टर्माटॅम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है। पीएम रिपार्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Advertisement

मामला अंसल गोल्फ सिटी के पीछे बने अपार्टमेंट स्थित सेलिब्रेटी गार्डन ई ब्लाक का है। यहां दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 201 में मृतका स्नेहलता (30), पति अरविंद कुमार सिंह व जेठ अजय और जेठानी सुप्रिया सिंह के साथ रहती थी। मूलरूप से पिथौरागढ़ निवासी मृतका की शादी 30 मई 2019 को प्रतापगढ़ के अंतु ग्राम निवासी अरविंद से लव मैरिज हुई थी। मृतका कोस्ट गार्ड हल्दिया से रिटायर्ड थी। वहीं, पति स्पाइस जेट में पायलट है।

जेठानी सुप्रिया के मुताबिक, करीब 8 बजे देवरानी स्नेहलता ने साथ में चाय पी थी। इसके के बाद फ्लैट से बाहर निकल गई। अपार्टमेंट के इलेक्ट्रिशियन से स्नेहलता के गिरने की सूचना मिली। आनन-फानन में नीचे पहुंचे तो  उसकी मौत हो चुकी थी। एसएसपी कलानिधी नैथानी के मुताबिक, घटना के वक्त फ्लैट में जेठानी के साथ उनके दो बच्चे और नौकरानी मौजूद थे। मामले की छानबीन की जा रही है। पीएम रिपार्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

गिरने की आवाज सुनकर पहुंचा इलेक्ट्रिशियन

उधर, इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि जोर से गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। तभी देखा कि एक महिला जमीन पर पड़ी थी। शोर मचाने पर अपार्टमेंट के सभी लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टर्माटॅम के लिए भेजा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleवेतन न मिलने पर संविदाकर्मी आक्रोशित
Next articleराशिफल – सोमवार, 15 जुलाई 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here