लखनऊ – राजधानी की पारा पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी कर घर के अंदर नकली शराब बनाने के आरोप में दो महिलाओं को टीम ने पकड लिया। वहीं छापे के दौरान संचालक मौके से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक आरोपित किराए के मकान के ऊपरी हिस्से पर अवैध कारोबार चला रहा था।
पारा क्षेत्र के बीबीखेड़ा के गोकुल ग्राम कालोनी निवासी राज कुमारी सिंह के मकान में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शिल्पी पत्नी अनुज गुप्ता और रिश्तेदार महिला रजनी के ऊपरी तल पर धर दबोचा। आरोप है कि मकान के ऊपरी तल पर अनुज काफी समय से नकली देसी शराब बनाने का कारोबार कर रहा था। आरोपित उन्नाव की धन्नो ब्राांड की देसी शराब का नकली पउवा बनाकर बेचता था। मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर टीम ने 68 पेटी नकली देसी शराब बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक एक पेटी में देसी शराब के 45 पाउवा थे। पुलिस को मौके से अनुज सिंह नहीं मिला। आबकारी विभाग की टीम में उप आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय, संयुक्त आबकारी आयुक्त अविनाश मधि त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी संतोश कुमार तिवारी, आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, रविशंकर और सैलेष कुमार सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थ। गिरफ्तार की गयी शिल्पी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया 15 अगस्त को शराब की कुछ पेटियां सप्लाई की गयी थीं। आबकारी विभाग की टीम ने मकान से नकली देसी शराब की 68 पेटियां, पांच लीटर कैरमल, होलोग्राम, छह बोरा शीशी, चीनी व बड़ी मात्रा में ढक्कन बरामद किये हैं।