इस उम्र के बाद जांच कराये, हो सकता यह कैंसर

0
530

 

Advertisement

 

 

 

 

News … देश में बड़ी आंत के कैंसर के केस लगातार बढ रहे हैं, हालांकि इससे होने वाली मौत की दर में कमी आने के बीच विशेषज्ञों ने खासतौर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती जांच कराने आैर स्वास्थ्यकर जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया है।
बड़ी आंत के इस कैंसर को ‘कोलोरेक्टल” कैंसर कहा जाता है। इस शब्दावली का इस्तेमाल मलाशय आैर मलद्वार कैंसर के लिए किया जाता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर यह माना जाता है कि कैंसर के इस रोग की वजह अक्सर जीवनशैली से जुड़ी चीजें होती है।

 

 

 

यहां तक कि वंशानुगत मामलों में एहतियात एवं शुरूआती स्तर में ही इसका (कैंसर का) पता चल जाना नतीजे बेहतर कर सकता है।
‘गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल, हेपेटो-पैंक्रिटीक-बाइलरी आैर कोलोरेक्टरल” सर्जन डॉ विवेक मंगला ने कहा, ”कैंसर कई कारणों से होता है। इसमें जीन की भूमिका होती है, लेकिन केवल 1-2 प्रतिशत मामले आनुवंशिक होते हैं।””
उन्होंने कहा, ”जैसा कि कहा जाता है, रोग की रोकथाम उसके उपचार से बेहतर है। यह सलाह दी जाती है कि यदि कोलोरेक्टल कैंसर का एक पारिवारिक इतिहास है तो एहतियातन इसकी जांच कराई जाए। 45 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को इसकी जांच करानी चाहिए।””
चिकित्सकों के मुताबिक, उत्तकों की असमान्य वृद्धि आैर कोलोरेक्टल कैंसर का एक साझा लक्षण व्यक्ति के शौच के लिए जाने की संख्या में बदलाव आना है।
डॉ मंगला ने कहा कि कोलोरेक्टल कैंसर से पीड़ित होने का पता चलने के बाद किसी को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रथम आैर द्वितीय चरण के कोलोरेक्टल कैंसर के 90 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज ठीक हो सकते हैं, जबकि तृतीय चरण में 70-75 प्रतिशत मामले में मरीज ठीक हो सकते हैं।
चिकित्सक ने कहा कि रोग के चौथे चरण में गंभीर स्थिति का रूप धारण कर लेने के बावजूद करीब 40 प्रतिशत मरीज ठीक हो सकते है।

 

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग के प्रोफसर, डॉ एम डी रे ने कहा कि अध्ययनों से यह पता चलता है कि त्रुटिपूर्ण जीवनशैली आैर खानपान की गलत आदतें यहां तक कि युवाओं में भी कैंसर के इस रूप को सामान्य बना रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस रोग से पीड़ित होने वालों की संख्या पिछले पांच वर्षों में दोगुनी हो गई है। पहले, एक लाख में 2-3 लोग इससे पीड़ित पाये जाते थे, जबकि अब यह आंकड़ा एक लाख में चार हो गया है।

Previous articleयोगी सरकार के बजट में पुलिस विभाग का दिखा दबदबा, मिले 2260 करोड़
Next articleवायु प्रदूषण से हड्डियों का नुकसान इस कारण बढ़ता है ज्यादा: अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here