जनरेटर में तेल नही, मरीज गर्मी से बेहाल

0
565

लखनऊ। सिविल अस्पताल में रविवार शाम को अचानक बिजली चली हो गई। जनरेटर का बैक अप न मिलने पर आईसीयू में अंधेरा छा गया। करीब आधे घंटे तक बिजली की आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी। सूत्रों के मुताबिक जनरेटर चलाने के लिए ईंधन न होने से बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। उमस और गर्मी से आईसीयू में भर्ती मरीज व तीमारदार बेहाल हो गये।

Advertisement

अस्पताल के आईसीयू और प्राइवेट वार्ड में देर शाम को अचानक बिजली गुल हो गई। मरीज व तीमारदार बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन करीब आधे घंटे तक बिजली न आने से वार्ड और आईसीयू में अंधेरा छाया रहा। यहां पर भर्ती दिल के मरीज अंधेरे व गर्मी से बेहाल हो गए। वहां पर पंखे तक नहीं चल रहे थे। काफी देर तक जनरेटर भी नहीं चला। इस पर मरीजों ने आला अफसरों से शिकायत की तो बिजली के कर्मचारियों ने तेजी दिखाई। बताया जाता है कि जनरेपटर में तेल नहीं था। जनरेटर किसी प्रकार शुरू कराया गया तो बिजली आपूर्ति हुई।

अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। एमसीबी में गड़बड़ी की वजह से समस्या हुई थी, जिसे सही कराया गया। जनरेटर से आपूर्ति की गई।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजुलूस बनाकर सीएम को चेक देने जा रहे डाक्टरों व कर्मियों को पुलिस ने रोका
Next articleबीपी मशीन का प्रचार कर रहे केजीएमयू डाक्टर, राज्यपाल से शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here