लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को काकोरी थाना क्षेत्र में गस्त कर रहे डायल 100 के एक पुलिस कर्मी को कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद दरोगा व एक अन्य सिपाही पुलिस जीप में सोते ही रह गए। जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। तब तक आरोपी कार चालक फरार हो चुका था।
यूपी डायल 100 की पीआरवी 511 में तैनात पुलिस कांसटेबल काशी सिंह 57 वर्ष की रात की ड्यूटी थी। उसके साथ एक दरोगा जयचंद्र सिंह व सिपाही यशपाल भी मौजूद थे। बताया जाता है कि तीनों डायल 100 की गाड़ी पर बैठ कर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गस्त कर रहे थे। सुबह करीब सात बजे के आसपास काशी सिंह गाड़ी से उतर कर सड़क पार करने लगा। इतने में तेज र तार आयी वैगन आर ने काशी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि काशी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अन्य पुलिस कर्मी घटना के दौरान सो रहे थे जिन्हें हादसे की भनक तक नहीं लगी। बाद में जब उन्हें काशी की हादसे में मौत होने की बात पता चली तब तक आरोपी कार चालक भाग चुका था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उस समय पर कौन सी वैगनआर कार वहां से गुजरी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।