Friday : पहला दिन राजधानी में कोरोना से मौत नहीं

0
593

 

Advertisement

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में राजधानी में पहला दिन होगा कि संक्रमण से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी के कोविड हास्पिटलों में कोरोना के स्थानीय व गैर जनपदों के मरीज भर्ती है, लेकिन किसी मरीज की मौत शुक्रवार को दर्ज नहीं की गयी।
बताते चले कि कुछ दिन से लखनऊ के स्थानीय मरीजों की मौत न के बराबर हो गयी थी। फिर भी गैर जनपदों के मरीजों की मौत जारी थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगभग सात महीने से कोरोना संक्रमण काल में पहला दिन होगा कि आंकड़ों के अनुसार किसी कोविड हास्पिटल में कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज नहीं की गयी। आम तौर पर लगातार चार पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो ही जाती है। वह चाहे गैर जनपदों के हो या राजधानी निवासी। कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि कोरोना के मरीज आईसीयू या एचडीयू में भर्ती चल रहे है, लेकिन गंभीर मरीज भी कोरोना संक्रमण को हरा कर ठीक हो रहे है।

Previous articleदेश के सातवें स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना
Next articleएस्मा लगाकर भय दिखाना अलोकतांत्रिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here