Kgmu डाक्टर सहित पांच नये मरीज संक्रमित

0
144

लखनऊ । राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के एक प्रोफेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्हें दूसरी समस्याओं के कारण भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर कोरोना जांच कराई गई थी। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Advertisement

लखनऊ में अब तक कुल 28 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। मौजूदा समय में 20 सक्रीय मरीज हैं, जबकि आठ मरीज ठीक हो चुके हैं। केजीएमयू में एक विभागाध्यक्ष को 10 जून को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शक के आधार पर डॉक्टरों ने नमूना लेकर कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

डाक्टरों की टीम प्रोफेसर के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हैं। वहीं पीजीआई कल्ली पश्चिम की 25 वर्षीय महिला, मलिहाबाद की रहने वाली सात वर्षी बच्ची, कल्ली पूर्वी के 52 वर्षीय पुरु ष व इंदिरानगर का 25 वर्षीय पुरु ष मेंकोरोना वायरस मिले हैं, इनमें से चार मरीज होम आइसोलेशन में हैं। किसी की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं पायी गयी है।

Previous articleप्लेन क्रेश में अपनों को खोने वाले परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की हेल्प करेगा टाटा समूह
Next articlekgmu: रोबोटिक तकनीक तीन सफल घुटना प्रत्यारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here