डेस्क। बॉलीवुड के दबंग व सुपर स्टार कहे जाने वाले सलमान खान वर्ष 2019 में ईद पर लोगों को फिर से ईदी देने जा रहे हैं। सलमान ख़ान की फिल्म ईद के अवसर पर प्रदर्शित कराने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। पिछले काफ़ी अर्से से वो ईद पर आते रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर छाते रहे हैं। सलमान ने वर्ष 2019 की ईद भी अपने नाम कर ली है।
इस साल ईद पर रिलीज हुई सलमान ख़ान की फिल्म ट््यूबलाइट भले ही रौशनी ना फैला सकी हो लेकिन फ़ल्मि में अपने किरदार की तरह सलमान ख़ान का यक़ीन बिल्कुल कम नहीं हुआ है। अब 2019 की ईद उन्होंने अभी से अपने लिए बुक कर ली है। दो साल बाद ईद पर सलमान ‘भारत” लेकर आ रहे हैं, जो एक कोरियन फिल्म का रीमेक है। इसके काफी हिट होने की उम्मीद है।
इस साल कबीर ख़ान निर्देशित’ट््यूबलाइट”रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफ़सि पर औसत रही। भारत का निर्माण सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री रहे हैं। फ़ल्मि का निर्देशन’सुल्तान”के निर्देशक अली अब्बास ाफ़र को सौंपा गया है, जिनके निर्देशन में बन रही सलमान की फ़ल्मि’टाइगर जिंदा है’ यह फिल्म इसी वर्ष साल क्रिसमस पर आ रही है।