डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अफसरों को दिए आदेश
भर्ती प्रक्रिया को सरल ब*नाकर जल्द से जल्द काम करें
्
लखनऊ। मेडिकल संस्थानों में डॉक्टर, पैरामेडिकल, स्टाफ नर्स और कर्मचारियों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी ठीक नहीं है। जल्द से जल्द भर्ती के लिए विज्ञापन निकालकर भर्ती प्रक्रिया को रफ्तार दी जाये।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी मेडिकल संस्थान के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों को उपचार उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों के खाली पदों का भरा जाना जरूरी है। रोगियों का भरोसा सरकारी संस्थान के प्रति बढ़ा है। ऐसे मे रोगियों का भार भी सरकारी संस्थानों पर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में डॉक्टर, पैरामेडिकल, स्टाफ नर्स और कर्मचारियों की कमी रोगियों के उपचार में बाधा उत्पन्न कर सकती है।
्
प्रदेश की योगी सरकार रोगियों को सस्ता और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही रोजगार मुहैया कराने पर भी सरकार का फोकस है। नए मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर, पैरामेडिकल, स्टाफ नर्स और कर्मचारियों के पद खाली हैं। अकेले लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शिक्षकों के लगभग 304 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसे जल्द पूरा किया जाए।
किंग जार्ज मेडिकल विश्व विद्यालय में 100 से ज्यादा डॉक्टरों के पद खाली हैं। कल्याण सिंह सुपर स्पेशिलिटी कैंसर संस्थान में 500 से ज्यादा नर्सिंग, पैरामेडिकल और विभिन्न श्रेणी के कर्मचारी कर्मचारियों के पद खाली हैं। संजय गांधी पीजीआई समेत प्रदेश के दूसरे मेडिकल संस्थानों में शिक्षक और कर्मचारियों के में पद खाली हैं। संविदा कर्मचारी रोगियों की उपचार में मदद कर रहे हैं। नए मेडिकल कॉलेजों में भी खाली पद भरे जायें।