लखनऊ में कोरोना का पांचवां मरीज

0
133

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को कोरोना का एक आैर नया मरीज मिल गया है। मरीज को बुखार के साथ सीने में संक्रमण की शिकायत बनी हुई थी। मरीज ने निजी लैब से जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मरीज होम आईसोलेशन में है आैर हालत स्थिर बनी हुई। सोमवार को मिले कोरोना के मरीज के बाद अब राजधानी में कोरोना संक्रमण के पांच मरीज हो गये है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पिछले चौबीस घंटे में कोरोना का कोई नया मरीज की जानकारी से इंकार किया है।

Advertisement

डालीगंज के नजीरगंज निवासी पुरुष 53 को सात दिन से बुखार व सीने में संक्रमण की शिकायत बनी हुई। नजदीकी डॉक्टर को दिखाया मगर दी गयी दवाओं से ठोस राहत नहीं मिल रही थी। इस पर डॉक्टर की सलाह पर कोविड समेत दूसरी अन्य जांच भी करायी। सोमवार को निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज पॉजिटिव निकला है। वहीं इससे पहले डालीगंज की एक बुजुर्ग महिला भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी। क्षेत्र में कोरोना के दो एक्टिव केस हैं। मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसके बाद कोरोना संक्रमित होने पर जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जुटानी चाहिए। फिलहाल सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि इस नये केस की जानकारी नहीं है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इससे विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। अभी तक कोरोना संक्रमण का अभी तक कोई गंभीर मरीज नहीं मिलने से राहत बनी हुई है।

राजधानी में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है, खुद के पास एंटीजन किट न होने पर स्वास्थ्य विभाग ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से किट लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र को कोरोना की जांच के लिए भेजा है। जब कि इसकी पहले से तैयारी करने का दावा कि या जा रहा था। जब कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने लगे, तो नयी कम्पनी को आर्डर देकर एंटीजन किट खरीदने की तैयारी की जा रही है।

कोरोना का पांचवा नया केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर कोविड जांच तेज करने का दावा कर रहा है, जब कि हकीकत यह है कि राजधानी के निजी लैब भी नियमित समय पर सीएमओ कार्यालय को कोरोना पाजिटिव आने की रिपोर्ट नहीं भेज रही है, जबकि निजी पैथालॉजी लैब को कोरोना टेस्ट में पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को देने के लिए कहा गया है। ताकि संक्रमित मरीज के इलाज का प्रोटोकाल के अलावा अन्य सम्बधित लोगों की जानकारी करने के केस हिस्ट्री तैयार की जा सके।

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सीएमओ के संचालित सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी पर एंटीजन किट (कार्ड टेस्ट) से कोविड टेस्ट होगा। फिलहाल अभी स्वास्थ्य विभाग ने केजीएमयू से कार्ड टेस्ट किट ली गयी है। बताया जाता है कि जल्द ही नयी कंपनी को ऑर्डर देकर एंटीजन कार्ड किट मंगवाई जाएगी।

Previous articleत्यौहार-गर्मी को लेकर अस्पताल अलर्ट मोड पर: ब्रजेश पाठक
Next articlekgmu: वेंटिलेटर कहां खाली है, कहां नहीं ,बताएंगा ट्रामा सेंटर में लगा डैशबोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here