फीमेल वायग्रा हो गयी फेल

0
953

फीमेल वायग्रा –

पुरुषों की तर्ज पर महिलाओं के सेक्स ड्राइव को बढाने के लिए बाजार में आयी दवा फ्लाप हो चुकी है। जब यह दवा बाजार में आयी थी तो इसकी बेहद मांग हुई थी। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रशन ने इसकी स्वीकृति दी थी।

महिलाओं की यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए पिंक पिल अमेरिकी बाजार में आई थी। लोगो इसका सेवन भी किया लेकिन रिजल्ट कुछ खास नही निकला । मेडिकल जर्नल JAMA में छपी एक खबर के मुताबिक, इसे लेने वालों की यौन इच्छा और संतुष्टि में बहुत ही कम बढ़ोतरी देखी गई है.

Advertisement

नहीं बढ़ाती है सेक्स ड्राइव –

फ्लीबेंसेरिन या एड्यी  ब्रांडनेम वाली ये गोली पिछले साल जब बाजार में आई थी यह दावा किया जा रहा था की कि यह महिलाओं की घटती सेक्स ड्राइव बढ़ा देगी, इसे एक पूरी तरह चमत्कारी गोली की तरह पेश किया गया था।

वैज्ञानिकों ने 5,900 महिलाओं पर की गई 8  शोध पर काम करने के बाद निर्णय दिया कि फ्लीबेनसेरिन या एड्यी को इलाज के तौर पर इस्तेमाल करने पर ‘महीने में एक-आधा अतिरिक्त सफल यौन संबंध बनाए जा सकते हैं, जो कि बेहद सीमित है। इस दवा को लेकर सबसे बड़ी चिंता इसके साइड इफेक्ट है । इसमें घटता ब्लड-प्रेशर, बेहोशी महसूस होता है। इस दवा की बिक्री भी ज्यादा नहीं हो रही है।

Previous articleकृत्रिम मस्तिष्क होगा ज्यादा बुद्धिमान
Next articleवायु प्रदूषण के कारण मानव मस्तिष्क में दाखिल होने वाले विषैले कणों का पता लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here