न्यूज। प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे की जासूसी कहानियों के मुख्य किरदार फेलूदा के नाम पर कोरोना जांच की किट जल्द ही बाजार में आने वाली है। इस जांच किट को बनाने वालों का दावा है कि यह मात्र दो घंटे में यह बता देता है कि व्यक्ति को कोरोना है या नहीं।
इसकी कोरोना जांच किट की जानकारी डॉ. हर्षवर्धन ने आज संडे संवाद में एक सवाल का जवाब में जानकारी दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की जांच के लिए फेलूदा पेपर स्ट्रिप के उपलब्ध होने की संभावना है। दावा किया जा रहा है कि यह किट प्रेग्नेंसी किट की तरह है लेकिन इसके जरिये घर पर कोरोना टेस्ट नहीं किया जा सकता है। टेस्ट किट को बनाने वालों का दावा है कि यह मात्र दो घंटे में यह बता देता है कि व्यक्ति को कोरोना है या नहीं।
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि इंस्टिट््यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) में 2,000 से अधिक मरीजों पर फेलूदा पेपर स्ट्रिप टेस्ट की जांच के परीक्षण और निजी प्रयोगशालाओं में जांच से 96 प्रतिशत संवेदनशीलता और 98 प्रतिशत विशिष्टता का पता चलता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वर्तमान की आरटी-पीसीआर किट की कम से कम 95 प्रतिशत संवेदनशीलता और कम से कम 99 प्रतिशत विशिष्टता के स्वीकृत मानदंड की तुलना में फेलूदा जांच सही प्रतीत होती है।
उन्होंने कहा कि फेलूदा पेपर स्ट्रिप टेस्ट को सीएसआईआर-आईजीआईबी ने विकसित किया है और इसे भारतीय औषधि महानियंाक की मंजूरी प्राप्त है। इस किट को परमाणु ऊर्जा विभाग के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज, बेंगलुरु ने पहले ही वैधता प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी उपलब्धता की कोई निश्चित तिथि नहीं बतायी जा सकती लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्ते में यह टेस्ट उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि इस टेस्ट किट का नाम प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे की जासूसी कहानियों के मुख्य किरदार फेलूदा के नाम पर रखा गया है। यह किट प्रेग्नेंसी किट की तरह है लेकिन इसके जरिये घर पर कोरोना टेस्ट नहीं किया जा सकता है। टेस्ट किट को बनाने वालों का दावा है कि यह मात्र दो घंटे में यह बता देता है कि व्यक्ति को कोरोना है या नहीं।