कोरोना ड्यूटी कर रहे कर्मचारी घटिया खाने से परेशान

0
1673

 

Advertisement

 

लखनऊ ।डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को ओयो होटल अहमामऊ में घटिया स्तर का भोजन दिया जा रहा है दिया जा रहा है। कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। यही नहीं होटल में दवा छिड़काव की भी कोई व्यवस्था नहीं है । अव्यवस्था के कारण कर्मचारी पहले की अपेक्षा अब ज्यादा हो रहे संक्रमित हो रहे हैं।

 

कर्मचारियों का तर्क है कि ना तो उन्हें निर्धारित डाइट के अनुसार भोजन दिया जा रहा है और ना ही अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। जिसके कारण एक 2 दिन ड्यूटी के बाद ही कर्मचारी बीमार हो जा रहे हैं। बताते चलें कर्मचारियों ने इस बात का विरोध भी किया है कि जब वह बीमार पड़ जाते हैं या संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं तो उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता है। इस दौरान लिए गए अवकाश का वेतन काट लिया जाता है। जबकि यह नियमानुसार गलत है इसकी लगातार शिकायत करने पर भी कोई प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है। अधिकारियों ने चेतावनी दे रखी है अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर ह-

Previous articleजांच के बाद हो, कोरोना संक्रमितों का अन्तिम संस्कार
Next articleBig news so far…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here