लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है। बृहस्पतिवार को आठ मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। इनमें चार राजधानी लखनऊ के निवासी है, जबकि चार अन्य गैर जनपदों से इलाज कराने के लिए आये थे, जिनकी इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।
राजधानी के विभिन्न के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटलों में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार संक्रमित मरीज को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।
गैर जनपदों में संतकबीरनगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को मधुमेह की शिकायत बनी हुई थी। मरीज को इलाज के दौरान कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा सुल्तानपुर निवासी 27 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी फेल्योर आैर सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा गैर जनपदों में प्रयागराज, गोंडा, बिहार के एक- एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गयी।