Advertisement
न्यूज । कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली और एनसीआर में बृहस्पतिवार रात 12:00 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कितनी है, ये अभी मौसम विभाग ने स्पष्ट नहीं किया है। अचानक झटके आने से सो रहे लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार मणिपुर में भी रात करीब 10 बजे भूकंप आया। यहां चौराहा चांदपुर इलाके में 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
बताते चलें इससे पहले 2 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। गाजियाबाद जिले में भूकंप का केंद्र था। लॉकडाउन के बाद से अब तक दिल्ली-एनसीआर में 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाकों में ही रहा है।