डा. सूर्यकान्त का अवार्ड में दोहरा शतक

0
359

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर सूर्यकान्त को हाल ही में इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में *’’द वीक’’* पत्रिका द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ0 जितेंद्र सिंह द्वारा *’’पॉयनियर्स ऑफ इंडिया अवार्ड’’* से सम्मानित किया गया। यह एक राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। ज्ञात रहें कि यह सम्मान डॉ0 सूर्यकान्त का 201वाँ पुरस्कार है।

Advertisement

डॉ0 सूर्यकान्त के0जी0एम0यू0 के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में 19 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 13 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 22 किताबें भी लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक लगभग 900 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं साथ ही 2 अंतर्राष्ट्रीय पेटेन्ट का भी उनके नाम श्रेय जाता है। लगभग 200 एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, 50 से अधिक शोध परियोजनाओं का निर्देशन, 22 फैलोशिप, 18 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उन्हें जाता है। डॉ0 सूर्यकान्त को ’’डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एस.सी.)’’ की (मानद उपाधि) से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। डा0 सूर्यकान्त को आई0सी0एम0आर0 की रिसर्च प्रोजेक्ट कमेटी का चेयरमेन भी बनाया गया है।

इसके साथ ही चेस्ट रोगों के विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्थाओं इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, इण्डियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एण्ड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी एवं नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन (एन0सी0सी0पी0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके साथ ही इण्डियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के मेडिकल साइंस प्रभाग के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है एवं डॉ0 सूर्यकान्त आई0एम0ए0, लखनऊ के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 आई0एम0ए0 एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज के चेयरमैन एवं आई0एम0ए0-ए0एम0एस0 के राष्ट्रीय वायस चेयरमेन रह चुके हैं। वे इंडियन सोसाइटी अगेंस्ट स्मोकिंग के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके है।

््

Previous articleनौवें दिन रेजीडेण्ट डॉक्टर्स हड़ताल जारी,OPD बंद, मरीज हलकान
Next articleMen also have biological clock… 50 वर्ष से अधिक उम्र में होता है यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here