लखनऊ । चार वर्ष से अधिक चिकित्सा अधीक्षक के पद जिम्मेदारी से काम करने के बाद बृहस्पतिवार को डा. विजय कुमार की स्थान पर डा. बीके ओझा को तैनात किया गया। डा.ओझा वर्तमान में शताब्दी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अलावा न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख भी है। उधर बताया जाता है कि डा. विजय कुमार को केजीएमयू प्रशासन एक नयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रहा है।
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ डा. विजय कुमार लगभग चार वर्षो से केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मरीज ंिहत के अलावा कई महत्वपूर्ण कार्यो को सफ लता पूर्वक किया। इस क्रम में कुछ दिनों पहले कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के बाहर जाने के बाद रेजीडेंट डाक्टरों की हड़ताल की चेतावनी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. शंखवार के साथ मिल कर एक घंटे में ही वापस करा दी थी।
फिलहाल केजीएमयू प्रशासन ने बृहस्पतिवार को न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. बीके ओझा को चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि केजीएमयू प्रशासन जल्द ही डा. विजय कुमार को नयी आैर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया जा सकता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.