केजीएमयू कुलपति का पदभार आज संभालेंगे डॉ बिपिन पुरी

0
972

लखनऊ । लेफ्टिनेंट जनरल डॉ.बिपिन पुरी सोमवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कुलपति का पद ग्रहण करेंगे। डॉ. पुरी अगले तीन साल केजीएमयू के कुलपति रहेंगे। बताते चलें कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी कर नए कुलपति के नाम को लेकर लगाए जा रहे ,सभी कयासों पर विराम लगाते हुए डॉ. विपिन पुरी के नाम की घोषणा की थी। डॉ. पुरी दिल्ली आईसीएमआर से जुड़े हैं। केजीएमयू प्रशासन ने 10 अगस्त को कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी दी थी।

बताते चलें कि केजीएमयू में कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल 14 अप्रैल को खत्म हो गया था। उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार भी दिया गया था। यह सेवा विस्तार खत्म होने के बाद पीजीआई के निदेशक को कार्यवाहक कुलपति बना दिया गया था। केजीएमयू कुलपति की लंबी चयन प्रक्रिया के बाद केजीएमयू के कुलपति के लिए डॉ. बिपिन पुरी के नाम पर मोहर लगी थी।

Advertisement

बताते चलें डॉ.पुरी सैन्य चिकित्सीय सेवाओं के महानिदेशक (डीजी) पद से रिटायर हुए हैं। उन्हें जल, थल और नभ सेना में मेडिकल कोर के सबसे उच्च पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। तकरीबन 20 वर्ष तक सैन्य सेवा में रहे डॉ. पुरी की पहचान विश्वस्तरीय पीडियाट्रिक सर्जन के रूप में है।

Previous article कोरोना कहर: पांच और मरीजों की मौत
Next articlePGI : कोरोना संक्रमित एक और कैबिनेट मंत्री भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here