लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की शनिवार को हुई बैठक काफी हंगामेदार रही। । बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. आशीष वाखलू पर लगा आरापों पर अनुशासनात्मक समिति द्वारा तैयार किए गए आरोप पत्र को कार्य परिषद की हरी झंडी दे दी। वही डा. संजय खत्री पर लगे आरोप को सही पाये जाने पर एक पद डिमोट कर दिया गया। इसके अलावा एमबीबीएस पाठ¬क्रम में नया एग्जामेशन पैटर्न लागू किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एम एल बी भट्ट ने जानकारी दी।
Advertisement
बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें प्रमुख बिंदु निम्न है-
- माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. केपी सिंह के विरूद्ध प्रचलित अनुशासनात्मक समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को कार्य परिषद द्वारा अनुमादित किया गया।
- डॉ. आशीष वाखलू के विरूद्ध अनुशासनात्मक समिति द्वारा तैयार किए गए आरोप पत्र को कार्य परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया।
- पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेेडिसिन विभाग में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए अस्थाई रूप से कमी को पूरा करने के लिए संविदा पर संकाय सदस्यों की नियुक्ति को नियमानुसार अनुमोदित किया गया।
- प्रदेश शासन से हरी झंडी मिलने के बाद केजीएमयू के मानव अंग प्रत्यारोपण विभाग के अंर्तगत संचालित रीनल ट्रांसप्लांट को यूरोलॉजी विभाग तथा लीवर ट्रांसप्लांट को सर्जिकल गैस्ट्रोइंटोलॉजी विभाग में स्थांतरित करने हेतु कार्य परिषद द्वारा अनुमोदन दिया।
- केजीएमयू में हॉस्पिटल बेस कैंसर रजिस्ट्री के सुचारू संचालन हेतु मानव श्रमशक्ति के सृजन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने की अनुमति दी गयी।
- केजीएमयू में दो नए गोल्ड मेडल को प्रारम्भ करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
- केजीएमयू के एमबीबीएस पाठ्यक्रम का न्यू एग्जामनेशन पैटर्न एमसीआई का ग्रेजुएट मेडिकल रेग्यूलेशन 2019 के अनुसार एमबीबीएस छात्रों पर लागू किए जाने को अनुमोदित किया गया।
- डॉ. पूनम किशोर आचार्य नेत्र विभाग के रिटायरमेंट के अनुरोध को कार्य परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
- केजीएमयू में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के 22 पदों के सृजन के प्रस्ताव को कार्य परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
- केजीएमयू में केजीएमयू कम्यूनिटी आप्थलमोलॉजी विभाग की स्थापना हेतु पदों के सृजन के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
- इसके अलावा बैठक में चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कार्यो एवं चिकित्सकीय कार्यो के सुगम संचालन हेतु विश्वविद्यालय स्तर से गठित की गई समितियों एवं अन्य आदेशों से कार्य परिषद को अवगत कराते हुए अनुमोदन प्राप्त किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.