Advertisement
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के निदेशक डॉक्टर ए के सिंह को दी गई है। अब तक रही कार्यवाहक निदेशक प्रो नुजहत हुसैन कोे दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। बताते चलें लगभग 4 महीने पहले 25 जून, 2020 को प्रो नुजहत हुसैन को लोहिया संस्थान का कार्यवाहक निदेशक उस समय बनाया था जब प्रो एके त्रिपाठी को निदेशक पद से हटाया गया था।
कुछ दिन पहले कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर नुजहत द्वारा शासन को अपना इस्तीफा देने की चर्चा उठी थी, लेकिन इसको डॉक्टर नुजहत ने इसको एक सिरे से नकार दिया था। लोहिया संस्थान के निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार प्रोफेसर एके सिंह को सौंपने के निर्देश दिए जाने की पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुई है।