Kgmu के डा.अजय सिंह बने एम्स निदेशक भोपाल

0
840

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक विभाग के प्रमुख डा. अजय सिंह को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (पीजीआईसीएच) नोएडा के निदेशक के बाद अब भोपाल एम्स का निदेशक बनाया गया है। अभी चार महीने पहले ही पीजीआईसीएच नोएडा का निदेशक बनाया गया था। भारत सरकार के 23 जून, 2022 को जारी आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति 30 जून, 2028 तक के लिए की गयी है।

 

 

 

 

बताते चले कि केजीएमयू से एमबीबीएस व एमएस वर्ष 1989 में करने के बाद डा. अजय सिंह ने केजीएमयू में वर्ष 2004 में आर्थोपैडिक विभाग में ज्वाइन किया। इसके बाद डा. अजय सिंह ने चिकित्सा के क्षेत्र नये आयाम स्थापित करना शुरू कर दिया। उन्होंने छोटे बच्चों की हड्डी में होने वाली समस्याओं का प्रमुख से निराकरण किया आैर पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक विभाग शुरू किया। वर्ष 2016 में डा. अजय सिंह को पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक विभाग का प्रमुख बनाया गया। प्रदेश में एक मात्र विभाग था, जहां एक छत के नीचे बच्चों की हड्डी का इलाज व सर्जरी की जा रही थी। इसके अलावा केजीएमयू में भी प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी से कार्य किया। केजीएमयू में रहते हुए ही उन्होंने पीजीआई नोएडा और एम्स के निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। चार महीने पहले डा. अजय को पीजीआईसीएच नोएडा का निदेशक बनाया गया। जहां पर उन्होंने चार महीने में बच्चों की जटिल सर्जरी के अलावा कई महत्वपूर्ण क्लीनिक कार्य करने के अलावा संस्थान को ही एक नया रूप दे दिया। शुक्रवार को उन्हें एम्स भोपाल का निदेशक बनाया गया है।

Previous articleशहर में 160 संक्रमित, कोरोना का हॉट स्पाट अलीगंज
Next articleहोम्योपैथिक फार्मेसिस्टो के आंदोलन को फार्मेसिस्ट फेडरेशन का समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here