मां-पिता के अंतिम दिनों को न भूलना- राज्यपाल

0
651

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि आप से अधिक आपके मा-पिता ने मेहनत किया है आप इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए। पैसा न होने पर भी आप को डाक्टर बनाने के लिए कितना मेहनत किया होगा। संभव है कि आप की मां ने घरों में बर्तन धुली हो। हमेशा मा-पिता आप को आगे बढाने-पढाने के लिए कामना किया कभी आपने अंतिम समय के लिए आप से अपेक्षा नहीं किया। मेरी सलाह है कि आप लोग मां-पिता के अंतिम समय को अकेला न छोड़े। साथ रखें सेवा करें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीजीआई के 27 वें दीक्षांत समारोह में संबोधित कर रही थी।

 

 

देश में वृद्धा आश्रम बढ़ रहे है क्योंकि लोग मां-पिता के अंतिम समय पर छोड़ देते है। घर के सभी सदस्य घर की महिला के सेहत पर ध्यान दें। महिला अपने दर्द को छिपा लेती है।

 

212 छात्रों को दी गई डिग्री

इस मौके पर डीएम-46

एमसीएच 20एमडी-38

पीएचडी- 8

पीडीसीसी-37

एमएचए- 5

एमएस,- 14

बीएससी नर्सिंग-40

 

इनको मिला विशेष एवार्ड

प्रो. आर के शर्मा बेस्ट डीएम स्टुडेंट एवार्ड- डा. रूद्रापन चटर्जी

प्रो. आरके शर्मा बेस्ट एमसीएच स्टुडेंट एवार्ड- डा. तंबोली जाइन इकबाल

प्रो. एसएस अग्रवाल एक्सीलेंस इन रिसर्च- डा. पारिजात राम त्रिपाठी

प्रो.एसआर नायक बेस्ट रिसर्चर एवार्ड- डा. अमित गोयल

प्रो. एसआर नायक बेस्ट रिसर्चर एवार्ड- डा. रोहित सिन्हा

Previous article…फिर अपनी प्रतिभा का परचम विश्व में लहराया KGMU Doctor,s ने
Next articleNSIC ने UPICON के साथ MOU किए साइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here