डाक्टर्स ने अपील की ….बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ

0
892

लखनऊ । लखनऊ ऑब्स एवं गायनी सोसाइटी ने सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में बुधवार को एक वॉक का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उ्देश्य ,”बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” अभियान था। यह अभियान आज पूरे भारत वर्ष में विभिन्न शहरों में आयोजित किया गया। यहां पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने वॉक अभियान का शुभारम्भ किया। इसमें लगभग वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा अन्य 500 लोंगो ने भाग लिया। इस अवसर पर स्त्री रोग विशषज्ञों प्रो. चंद्रावती, प्रो विनीता दास, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ मंजू शुक्ला, डॉ गीता खन्ना, डॉ कविता बंसल, डॉ रुखसाना खान ने एक मत से कहा कि बेटी के प्रति अभी भी लोगों में धारणाए नहीं बदली है।

Advertisement

बेटी को उच्चस्तरीय शिक्षा दिलाने की बजाय उसकी शादी की चिंता ज्यादा करते है। वॉक में विभिन्न स्कूल कालेजों के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। लखनऊ ऑब्स एव गायनी सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. उमा सिंह एव सचिव डॉ प्रीति कुमार के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ तृप्ति बंसल ने कहा कि ,”बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सिर्फ एक स्लोगन बन कर नहीं रहना चाहिए। बल्कि इसके अमली जामा पहनाना भी अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह एक जुट होकर बेटियों से मतभेद को रोकना होगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकुम्भ : आपदा प्रबन्धन में रिवर एम्बुलेंस के साथ एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था
Next articleकेजीएमयू : आरोपी डाक्टर जांच होने तक निलम्बित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here