डाक्टरों को दे धन्यवाद, जिन्होंने आपका जीवन बचाया

0
938

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि डाक्टर ईश्वर का प्रतिरूप होते है। वह प्राणदाता होते है। प्रदेश की विशाल जनसंख्या गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व इलाज पर निर्भर है। दिनों दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्ररेणा से स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर बदल रही है। डाक्टर मरीजों के इलाज के लिए लगातार उच्चस्तरीय प्रयास करते है। डा. शर्मा रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं मां अमृतश्वेरी चैरेटी संस्थान के तत्वावधान में पर्यटन भवन में आयोजित डाक्टर्स डे -2018 कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में महापौर सयुुक्ता भाटिया भी मौजूद थी।

Advertisement

डा. शर्मा ने कहा कि आज का दिन उन डाक्टरों को धन्यवाद देने का दिन है, जिन्होंने मरीजों को जीवनदान दिया है। वर्तमान में डाक्टरी एक ऐसा पेशा है जिस पर लोग सबसे अधिक विश्वास करते है। चिकित्सा प्रगति के साथ ही डाक्टरों से भी लोगों को उम्मीदें बंधी है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि डाक्टरों का व्यवहार भी मरीजों के लिए दवा की तरह कार्य करता है। चिकित्सीय सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाये हैं। इससे पहले उपमुख्यमंत्री डा. शर्मा ने चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले चिकित्सकों को समानित किया

जिनमें कार्डियक विशेषज्ञ पद्मश्री डा. मंसूर हसन, पद्मश्री डा राजन सक्सेना, पद्मश्री डा सुनील प्रधान, बालशल्य विशेषज्ञ पद्मश्री डा एसएन कुरील, पद्मश्री डा एसएस सरकार, डा. अनिल खन्ना, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा गीता खन्ना, डा. संदीप कपूर, न्यूरो सर्जन डा डीके वात्सल, क्रिटकल केयर व चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा बीपी सिंह, डा ऋचा मिश्रा, डा रतन सिंह, डा अब्बास अली मेंहदी, डा रजत माथुर, लिवर रोग विशेषज्ञ डा दीपक अग्रवाल, डा एनके गुप्ता, डा. नीरज बोरा, डा आर अहुजा और डा संजय निरंजन शामिल है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में आईएमए के डा. सूर्यकांत, डा. जेडी रावत, डा. पीके गुप्ता सहित शहर के अन्य डाक्टर भी मौजूद थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleफस्र्टटाइम एक किडनी वाले मरीज का लिवर ट्रांसप्लांट सफल
Next articleन्यूरो सर्जन डा. पांडा ने दिया परामर्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here