डॉक्टर्स डे पर मुफ्त में होगी घुटने की जांच

0
687

लखनऊ। यदि आपको घुटने में दर्द, सूजन या फिर पैदल चलते समय घुटने से आवाज आने जैसी समस्या है, तो सावधान हो जाइए, यह बीमारी आगे चलकर आपको परेशान कर सकती है। इसके लिए डॉक्टर्स डे यानि एक जुलाई को घुटने की जांच निशुल्क की जाएगी। यह जानकारी डॉ. आनंद स्वरूप ने दी। कानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आनंद ने बताया कि वर्तमान में करीब आधी आबादी को विटमिन डी की कमी की शिकायत है। इससे लोगों में सुस्ती और हड्डी में दर्द होना आम बात है। उन्होने बताया कि 45 वर्ष के बाद के हर चौथा व्यक्ति घुटने की समस्या परेशान है। वहीं यह समस्या उम्र बढ़ने के साथ और विकराल रूप ले लेती है।

Advertisement

बुढ़ापे में घुटने के दर्द से दैनिक कार्य भी प्रभावित होने लगते हैं। प्रोफसर डॉक्टर आनंद स्वरूप नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिनगे मेडिकल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 30 वर्ष से अधिक अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। घुटना रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद ने मरीजों को तोहफा देते हुये बताया कि डॉक्टर्स डे यानि एक जुलाई को वह साउथ सिटी स्थित एचएलसी क्लीनिक में शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच मरीजों के घुटनों की मुफ्त जांच करेंगे और निशुल्क परामर्श देंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबिना आक्सीजन मरीज किया रेफर, मौत
Next articleनौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, चार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here