लखनऊ। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रोफ़ेसर सीएम सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि शोध को बढ़ावा देने और इमरजेंसी की व्यवस्था को जल्द सुधारा जाएगा। नवनियुक्त निदेशक प्रो.(डॉ.) सीएम सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया था।
कार्यभार संभालने के तुरंत बाद निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। इसके बाद मंगलवार को प्रो. सीएम सिंह ने कहा इमरजेंसी में जल्द और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि जगह की कमी के चलते कई बार मरीजों को इमरजेंसी में दिक्कत होती है। जिसके लिए 300 बेड का न्यूरो साइंस सेंटर जल्द ही शुरू हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में गैस्ट्रो,न्यूरो सर्जरी समेत अन्य विभागों के लिए 24 बेड मौजूद है। बेड कम होने की वजह से इमरजेंसी के मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता। मरीजों को इस समस्या से छुटकारा तीन महीने में मिल जाएगा। विशेष कर न्यूरो की समस्या झेल रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। न्यूरो साइंस सेंटर बनकर तैयार है।
इस दौरान डॉक्टर सीएम सिंह ने इमरजेंसी में तैनात डाक्टरों वा स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार करने के कहा है। उन्होंने कहा है कि कोई भी क्लीनिकल व्यक्ति मरीजों के साथ गलत व्यवहार न करें। हम पूरे ब्रह्मांड को इलाज तो नहीं दे सकते, लेकिन उनके साथ व्यवहार अच्छा जरुर कर सकते हैं।
निदेशक डॉक्टर सीएम सिंह ने जनहित के लिए शोध को बढ़ावा देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह अपना अनुभव यहां के संकाय सदस्यों के साथ साझा करेंगे। उन्होंने आशा जताई है ।