न्यूज। जालौन में एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है और इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर दो हो गयी है। जिलाधिकारी डॉ़ मन्नार अख्तर ने रविवार को बताया कि कल जिस व्यक्ति की कोरोना जांच पॉजिटिव पायी गयी थी ,उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गयी है। इनके बेटा व बेटी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी है। यह पूरा ही परिवार लखनऊ के केजीएमयू में भेज दिया गया है।
जिले में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने जिला मुख्यालय उरई को रेड जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया । इसके साथ प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने को लेकर बेहद सतर्क हो गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल कालपी में तैनात एक दरोगा को भी जिलाधिकारी ने जबरदस्त फटकार लगायी और उसे लॉक डाउन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कानून के आगे कोई छोटा बड़ा नहीं होता ।
बताते चले कि शनिवार को जिला अस्पताल में तैनात एक डाक्टर की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया और चिकित्सक के कोरोनावायरस पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पत्नी के अलावा बेटा व बेटी की भी जांच करवाई गयी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.