लोहिया संस्थान में डाक्टर को मरीज व तीमारदारों ने पीटा

0
719

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में सोमवार शाम को डॉक्टर और मरीज के तीमारदार के बीच जमकर मारपीट हो गयी। आरेाप हैं कि डॉक्टर ने मरीज से बीमारी की केस हिस्ट्री की जानकारी लेनी शुरू की तो इस पर मरीज ने डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद डाक्टर से तीमारदार भी करने लगे आैर मारपीट की घटना के बाद सभी फरार हो गये। डॉक्टरों ने इमरजेंसी कामकाज बंद करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इससे अधिकारियों के हाथपांव फूल गये। लगभग एक घंटे के मान मनौव्वल के बाद डाक्टरों ने काम शुरु किया।
गोमतीनगर निवासी मरीज विक्रम को लेकर तीमारदार लोहिया इमरजेंसी में पहुंचे। बताया जाता है कि इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉ. मुकुल मौर्या ने मरीज से बीमारी का इलाज करने के लिए केस हिस्ट्री लेना शुरू किया। इस पर मरीज पूछताछ करने पर आक्रोशित हो गया। उसने अचानक डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया। इससे इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। डाक्टर ने जब विरोध किया तो मरीज के तीमारदार भी हाथापाई करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की। कोशिश के बाद डॉक्टर व मरीज के झगड़े को शांत तो कराया, लेकिन नाराज रेजिडेंट डॉक्टरों ने इमरजेंसी कामकाज बंद दिया। घटना के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह समेत दूसरे अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टरों को समझाने बुझाने लगे, फिर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी, इस दौरान मौका पाते ही तीमारदार मरीज को लेकर भाग खड़े हुए काफी देर तक डॉक्टर व कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में उनको तलाशा, लेकिन वह नहीं मिले।

लोंिहया संस्थान के प्रवक्ता डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि मरीज चार-पांच दिन से नींद न आने की शिकायत की थी। कहीं न कहीं मरीज तनाव में था। इसी वजह से उसने डॉक्टर से मारपीट की घटना की। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। इमरजेंसी सेवा सामान्य रूप से चल रही हैं।

Previous articleडा. यश को मिला केजीएमयू की सर्वश्रेष्ठ थीसिस का अवार्ड
Next articleब्लड दूसरे ग्रुप का चढ़ाकर सर्जरी कर बचा कर प्रसूता की जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here