लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्रिटकल केयर यूनिट के डाक्टरों ने हार्ट की बीमारी से पीड़ित गर्भवती महिला का इलाज करके सीजेरियन डिलीवरी भी करायी। हार्ट की (डायलेटेड कार्डियो मायोपैथी(डीसीएमआई) बीमारी के साथ उसकी किडनी ने भी काम बंद किया, तो डायलिसिस भी कराना पड़ा। इसके बाद वेटिलेंटर पर भर्ती करके डाक्टरों ने इलाज किया। यही नहीं आर्थिक स्थिति ठीक न होने उसकी मदद भी की। फिलहाल मरीज अब ठीक है आैर उसका क हना है कि डाक्टरों ने उसे नया जीवन दान दिया है।
डाक्टरों के अनुसार रेवती (22) भर्ती हुआ थी, जिसका सिजेरियन से आपरेशन 24 मई को कराया गया। यह मरीज दिल की बीमारी डायलेटेड कार्डियो मायोपैथी(डीसीएमआई) से भी ग्रसित थी, जिसके चलते उसे जनरल एनेस्थीसिया देकर ऑपरेट किया गया तथा हालात गंभीर होने पर ट्रामा वेंटिलेटर यूनिट में भेज गया। मरीज की हालत बेहद नाजुक होने से ब्लड प्रेशर बहुत कम था एवं किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया। आईसीयू में लगातार 5 घंटे कोशिश के बाद भी ब्लड प्रेशर न बढ़ने और पेशाब न आने पर मरीज का डायलिसिस कराया गया, जोकि इतने क्रिटिकल मरीज में संभव नही था।
क्रिटकल केयर यूनिट के डा. विपिन सिंह बताते है कि लगभग 6 घंटे की डायलिसिस के बाद स्तिथि में थोड़ा सुधार होना शुरु हुआ। इसके बाद ल 24 घंटे पश्चात कुछ मात्रा में पेशाब आना भी शुरू हो गया। इस बीच तीसरे दिन मरीज को गर्भाशय से रक्तश्राव होने लगा। जांच के दौरान पता चला कि मरीज को डिसमिनिनेटड इंटरवस्कुलर कोएकुलेशन (डीआईसी) हो गया है, जिसके चलते मरीज को तत्काल खून एवं क्रायोप्रेसिपिटेट चढ़ाना शुरू किया गया,जिसके पश्चात उसका रक्तश्राव बंद हो गया।
मरीज अत्यंत गरीब था, पैसे के अभाव में एवं जान बचने की उम्मीद खत्म होने से उसके परिवार वाले लगातार डिस्चार्ज करने की गुहार लगाए हुए थे,किन्तु आईसीयू के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों की मदद से मरीज को बचाने एवं आर्थिक मदद करने की पूर्ण कोशिश की गई, जिसमें कामयाबी हासिल हुई।मरीज को 5वे दिन वेंटिलेटर से बाहर निकाल लिया गया एवं मरीज अब बिल्कुल ठीक है। बहुत जल्द मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
मरीज की नियमित देखवाल हेतु डॉक्टरों के साथ साथ, आईसीयू स्टाफ में सिस्टर इंचार्ज अनुपम, स्टाफ नर्स अमरेंद्र कुशवाहा,बृजेश, शुभम ,पुरषोत्तम, प्रवेश आदि कर्मचारियों का मुख्य योगदान रहा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.