डॉक्टरों को कैपिटल लेटर में दवाओं का नाम लिखने का आदेश

हाईकोर्ट के आदेश के बाद केजीएमयू में अगस्त से जारी होगा आदेश

0
1040

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टरों को दवाओं के नाम कैपिटल लेटर में लिखने का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश एक अगस्त से लागू होगा। इस आदेश के जारी होते ही परिसर में डॉक्टरों के बीच एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।

Advertisement

केजीएमयू सहित अन्य डॉक्टर के द्वारा लिखे गए दवाओं के नाम जल्दी मरीजों को समझ में नहीं आते थे पर्चे पर लिखे नाम सिर्फ दुकानदार समझ पाता था। परंतु आप केजीएमयू के डॉक्टर दवाओं नाम अंग्रेजी में कैपिटल लेटर में पर्चे पर लिखेंगे। वैसे अब तक अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में लिखने को लेकर पहले भी आदेश जारी होते रहे हैं। वर्ष 2016 से इस संबंध में तीन बार आदेश जारी हो चुके हैं। इसकेबाद भी केजीएमयू के डाक्टर मनमानी तरीके से दवाओं के नाम लिखते हैं। दवाओं के नाम इस कदर लिखे जाते हैं कि उसे कोई पढ़ नहीं सकता है।

कई बार ऐसा भी होता है कि नाम स्पष्ट नहीं होने पर मेडिकल स्टोर वाले भी लौटा देते हैं। अब किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक ने नया आदेश जारी किया है। सभी विभागाध्यक्षों को जारी आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए सभी चिकित्सक प्रेसक्रिप्शन और दवाओं के नाम अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में लिखेंगे। निर्देश दिया गया है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होने चाहिए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब वल्गर ड्रेस पहनकर, कैमरा लेकर नहीं जा सकते इमामबाड़ा
Next articleमृतक और सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट का भी हो गया तबादला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here