कोविड -19 : डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया जागरूक – केजीएमयू

0
661

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता जैन के नेतृत्व में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस (कोविड-2019) के प्रति जागरूक किए जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कलाम सेंटर में किया गया। जागरूकता के अलावा यह भी बताया गया कि केजीएमयू में 400 मामलों का परीक्षण किया है, जिनमें से 8 पाजिटिव पाए गए थे जो कि 7 आगरा से और एक लखनऊ का था।

Advertisement

कार्यक्रम में डॉ शीतल वर्मा ने कोरोना वायरस के बारे में बताया कि किस प्रकार से संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उनका उपचार करें। इसके साथ ही उन्होंने वीआरडीएल, केजीएमयू में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया जो कि उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड राज्यों के लिए एक नोडल स्क्रीनिंग और प्रमाणित जांच केंद्र है। कम्युनिकेबल और वेक्टर बोर्न डिजीज संयुक्त निदेशक डॉ विकासेन्दु अग्रवाल ने इस बीमारी के निदान एवं उपचार पर विचार-विमर्श करने के साथ ही रैपिड रिस्पांस टीमों के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार से राज्य के सभी जिलों में इस बीमारी के संदिग्ध लोगों के बारे में पता लगाकर उनसे संपर्क किया जाए।

कार्यक्रम में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मास्क के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तथा उसमें यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि आमजन के लिए मास्क की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर वहां उपस्थित पैनेलिस्ट्स ने यह निष्कर्ष निकाला कि बीमारी के प्रसार को सीमित करने के लिए केवल चार चरणों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। हाथ की स्वच्छता, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें यदि सांस लेने में तकलीफ हो, किसी भी व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। खांसी और छींक आने पर मुंह को रूमाल अथवा साफ कपड़े से ढंकना अथवा यह उपलब्ध न होने पर कोहनी से मुंह को ढंकना चाहिए।

कार्यक्रम में कमांड अस्पताल, झलकारी बाई, राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, एरा मेडिकल कॉलेज, मेदांता अस्पताल, लखनऊ और केजीएमयू के चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर यह जानकारी भी दी गई कि केजीएमयू में 400 मामलों का परीक्षण किया है जिनमें से 8 पाजिटिव पाए गए थे जो कि 7 आगरा से और 1 लखनऊ का था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleवेटिलेंटर की कमी बता कर टाल दिया सर्जरी
Next articleदेश में कोरोना के मामले बढकर 81

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here