डाक्टरों का फिटनेस सर्टिफिकेट देने से इनकार

0
824

लखनऊ। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस गड़बड़ निकली। डाक्टरों ने इसका फिटनेस का सार्टीफिकेट देने से इनकार कर दिया। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिली हरी झण्डी के बाद इन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का संचालन शुरू हुआ है। सिविल अस्पताल पहुंची यूपी-41-जी-3952 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस आयी।

Advertisement

इस एम्बुलेंस को सर्विसिंग के लिए भेजा जाना था :

सूत्रों की माने तो इस एम्बुलेंस का फर्नीचर ही उखड़ा चुका है। एम्बुलेंस में लगा इन्वर्टर भी काम नहीं करता है। इसकी कारण एम्बुलेंस के उपकरण सीधे इंजन से चल रहे थे। जो लकड़ी का फर्नीचर एम्बुलेंस के अन्दर लगा हुआ था उसकी लकड़ी भी खराब दिख रही थी। सिविल अस्पताल की इस एम्बुलेंस को सर्विसिंग के लिए भेजा जाना था। इस वजह से अस्पताल ने मुख्य चिकित्साधिकारी से एएलएस एम्बुलेंस मांगी। जिसके बाद जिले को मिली दो एम्बुलेंस में से एक को फ्लीट के लिए भेजा गया।

पहले ही एम्बुलेंस की फिटनेस चेक का लेकर सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स का एनओसी लेना था। मगर जांच में डाक्टरों को एम्बुलेंस में गड़बड़ी मिली। उल्लेखनीय है कि सिविल अस्पताल में एएलएस एम्बुलेंस को डॉक्टर्स से एनओसी के लिए भेजा गया था, इसमें कार्डियोलॉजिस्ट आैर एनेस्थेटिक ने उपकरणों और अन्य मानकों की जांच की। उन्हें इस एम्बुलेंस में गड़बड़ी मिली है। इससे पहले 14 अप्रैल को एएलएस एम्बुलेंस सेवा में 150 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई थी, इनमें से 11 एम्बुलेंस पहले ही दिन गड़बड़ पायी गयी तो उन्हें रास्ते से वापस बुलाया गया।

Previous articleलोहिया से डिस्चार्ज मोगली गर्ल उर्फ अहसास, अब होगा सीटी स्कैन
Next articleकार्यपरिषद की हरीझंडी पर केजीएमयू में प्रशासनिक पद होंगे समाप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here