दो वर्ष बाद भी बेहाल है नोटबंदी बैंक कर्मचारी

0
728

न्यूज – नोटबंदी के बारे में सभी लोगों का दर्द छलकने के बाद अब बैंक कर्मचारियों का दर्द भी सामने आया है। इनका कहना है कि दो साल बाद भी बैंक कर्मचारियों को तब देर रात तक काम करने के बदले में अभी तक कोई भुगतान नहीं हो पाया। यही नहीं कई बार कर्मचारियों को पैसे कम पड़ने पर अपनी जेब से भरने पड़े आैर वे अभी भी बेहाल हैं। नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) ने एक बयान जारी कर यह परेशानी बताई है।

Advertisement

बैंक कर्मचारियों के इस संगठन के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने जारी बयान में कहा, ”नोटबंदी का दर्द सबने झेला, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार बैंक कर्मचारियों पर पड़ी। उन्होंने देर रात तक बैंकों में काम किया। उन्हें छुट्टियां नहीं मिली आैर जो पैसा कम हुआ उसे उन्होंने अपनी जेब से भरा। लेकिन सबसे दुख की बात दो साल बीत जाने के बाद भी उन्हें उनके अतिरिक्त काम के एवज में कोई भुगतान नहीं किया गया है।””

राणा ने कहा, ”ओवरटाइम ही नहीं, कर्मचारियों का वेतन समझौता एक नवंबर 2017 से लागू होना चाहिये था, वह अभी तक नहीं हुआ है। भारतीय बैंक संघ ने इसके लिए कई बार बैठक की लेकिन मात्र छह प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया, जो बेहद कम आैर शर्मनाक है।”

उन्होंने संगठन की ओर से मांग की कि जिन बैंकों ने कर्मचारियों का ओवरटाइम नहीं दिया है, सरकार उन्हें इसे तुरंत जारी करने का आदेश दे। इसके साथ ही भारतीय बैंक संघ भी कर्मचारियों के वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की सिफारिश करे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50 करोड़ कमाये
Next articleडीएनबी कोर्स जल्द शुरु हो सकता है बलरामपुर अस्पताल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here