लखनऊ । वर्ष 2018 का पहला पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ रविवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा .महेंद्र सिंह ने लोकबंधु राजनारायण अस्पताल से किया। अभियान में उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने की अपील की। अभियान में दो लाख 40 हजार 799 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी गयी। पल्स पोलियो अभियान शुभारम्भ करते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि पोलियों में सफलता के लिए प्रदेश की जनता को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस अभियान में सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप की दो बूंद पिला कर उन्हें प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसमें अभिभावक स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरी तरह से सहायता देगी। इससे बच्चों को अपंग होने से बचाया जा सकेगा।
सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि रविवार को चले इस अभियान में लगभग दो लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। सोमवार से घर- घर अभियान चलेगा। इसमें टीम जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी। इस अवसर पर महानिदेशक परिवार कल्याण डा नीना गुप्ता, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा एपी चतुर्वेदी, अपर निदेशक लखनऊ मंडल डा एके मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एमके सिंह, डब्ल्यूएचओ से डा आशुतोष, डा सुमन, डा पुनीत मिश्रा और डा सुरभि त्रिपाठी, यूनिसेफ से डा संदीप शाही तथा जनपद के सभी अपर मु य चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















