लखनऊ। बन्थरा इलाके में सोमवार को एक 22 वर्षीय दिव्यांग युवक की हत्या कर कातिलों ने शव को उसके गाॅव से ही कुछ दूर स्थित आम की बाग में फेंक दिया। अर्द्धनग्न अवस्था में पड़े युवक के मुंह एवं नांक से खून बह रहा था। जबकि उसके गले व सीने में चोट के गंभीर निषान थे। अगले दिन सुबह शौंच के लिए निकले ग्रामीणो ने षव पड़ा देख इसकी सूचना उसके परिजनो को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने गांव के ही सगे चार भाइयों पर प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है और पूछतांछ कर रही है। बंथरा के रामदासपुर गाॅव निवासी साईकिल मिस्त्री लल्लूराम रावत के मुताबिक उनका बाॅए पैर से विकलाॅग बेटा गौरव (20) रविवार रात घर पर था। इसी बीच होली दहन के बाद गौरव के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बात करते हुए घर से चला गया। देररात तक गौरव जब वापस नही लौटा तो घरवाले उसका इन्तजार करने के बाद यह सोचकर सो गए कि वह दोस्तों के साथ त्यौहार में कहीं घूम रहा होगा। सोमवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीण षौच के लिए निकले तो गांव से करीब 500 मीटर दूर मुन्नालाल पाल की आम के बाग में गौरव का षव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला और उन्होने इसकी सूचना परिजनो को दी।
मृतक के शरीर पर केवल कमीज थी, जबकि उसकी पैंट, बनियान व अण्डरवियर सहित सभी कपडे़ शव के अगल-बगल पड़े थे और मृतक के मुंह व नांक से खून बह रहा था। इसके अलावा उसके गले व सीने में चोट के गंभीर निषान थे। लल्लूराम का आरोप है कि गांव में ही रहने वाली एक युवती से गौरव का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिससे नाराज युवती के भाइयों ने उसे पहले फोन कर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर शव गांव के बाहर फेंक दिया। लल्लूराम ने गांव के ही रहने वाले रामखेलावन के बेटे रूपेन्द्र, सत्येन्द्र, धीरेन्द्र व शैलेन्द्र पर गौरव की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।