दिनदहाड़े सीआरपीएफ हवलदार के घर चोरी

0
854

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने गुरुवार दिनदहाड़े एक सीआरपीएफ हवलदार के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, लाइसेंसी पिस्टल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। सीआरपीएफ जवान की पत्नी घर लौटी तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

चिनहट के मल्हौर ड्रीम गार्डन सिटी निजामपुर निवासी विजय प्रताप सीआरपीएफ में हवलदार हैं। विजय की पत्नी निलिमा गुरुवार दोपहर करीब दस बजे बाजार से खरीदारी करने गई थी। लिहाजा घर का ताला बंद था। निलिमा दोपहर करीब 12 बजे घर लौटी तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर वह आनन-फानन में घर में पहुंची तो पूरे घर में सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गये। इसके साथ ही उनकी अलमारी भी खुली थी। अलमारी में रखी नकदी, पति की लाइसेंसी पिस्टल, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान गायब थे।

यह देख उन्हांेने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि चोर करीबी है, जो घर की सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी रखे हुए था।

Previous articleसिरफिरे ने किशोरी के काटे हाथ, डॉक्टरों ने जोड़ दिया
Next articleथम नहीं रहा स्वाइन फ्लू, 70 नये मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here