दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘ गंभीर”, बढ़ सकती है दिक्कतें

0
738

न्यूज। वर्ष के आखिरी एक दिन पहले प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। जिम्मेदार प्राधिकारियों ने लोगों को आगाह किया है कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण में इजाफे आैर पटाखे चलाने से स्थिति खराब सकती है।
सीपीसीबी के सोमवार के डेटा के मुताबिक शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 417 दर्ज किया गया , जबकि केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने सूचकांक 418 दर्ज किया। यह दोनों सूचकांक ‘गंभीर” श्रेणी में आते हैं ।

Advertisement

सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के 27 इलाकों में प्रदूषण स्तर गंभीर दर्ज किया गया जबकि सात जगहों पर हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब” रही। एनसीआर में गाजियाबाद, गुरूग्राम, आैर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर” रही जबकि फरीदाबाद में सूचकांक ‘बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने कहा है कि दिल्ली में अति सूक्ष्म कण पीएम 2.5 का स्तर 328 रहा जबकि पीएम 10 का स्तर 488 दर्ज किया गया।

सफर ने कहा है कि पश्चिम से नम हवा के आने से इस क्रम में स्थिति आैर खराब हो सकती है आैर स्थानीय तौर पर खुले में आग जलाने, आतिशबाजी आैर जीवाश्म ईंधनों को जलाने आदि से हवा आैर जहरीली होगी । मौसम विभाग आैर सफर ने कहा कि हवाओं की रफ्तार धीमी रहने से वायु गुणवत्ता ‘गंभीर” श्रेणी में रहने का अनुमान है। रात के समय हल्का कुहासा आैर धुंध छायी रह सकती है। बुधवार तक यही स्थिति रहने का अनुमान है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleऔर सस्ती हो गयी रसोई गैस
Next articleजटिल लेप्रोस्कोपी सर्जरी से पैक्रियाज कैंसर से दिलायी मुक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here