नयी दिल्ली – दिल्ली के एक अस्पताल ने यमन के एक व्यक्ति के चेहरे की दुर्लभ सर्जरी की है, जिसका चेहरा मुंह से पकड़े मोबाइल फोन में धमाके के बाद बिगड़ गया था। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि नवंबर 2018 में साद (26) अपने फोन को दातों से पकड़कर कुछ काम कर रहे थे, इसी दौरान उसमें धमाका हो गया।
साद का यमन में प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन इस घटना से उनका चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया था आैर वह सामान्य तरीके से बोल आैर खा भी नहीं पा रहे थे।
केएएस मेडिकल सेंटर के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर अजय कश्यप ने बताया कि वह अपने सामान्य चेहरे को वापस पाने के लिए एक सर्जरी कराने को लेकर उत्सुक थे, लेकिन चेहरे को काफी नुकसान होने के कारण एक जटिल सर्जरी की आवश्यकता थी, जिससे यमन के डॉक्टरों ने इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि अपने देश में ऐसी सुविधाओं के अभाव के चलते वह इलाज के लिये भारत आ गए। कश्यप ने कहा, ”धमाका बहुत जोरदार था कि उनके मुंह के अंदर का हिस्सा जल गया था, मांसपेशियां आैर जुबान फट गईं थी सभी सॉफ्ट टिशू क्षतिग्रस्त हो गए थे।” उन्होंने बताया कि छह फरवरी को हुई सर्जरी के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद उनका चेहरा काफी हद तक पहले जैसा हो गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.