धूप खिली होने से कोरोना संक्रमण के केस बढ़े :अध्ययन

0
622

न्यूज। एक तरफ अधिक गर्मी आैर उमस से कोविड-19 का संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होने की बात कही जा रही है, वहीं एक अध्ययन में इस ओर इशारा किया गया है कि लंबे समय तक धूप खिली होने से महामारी के मामले बढने की बात देखी गयी। पत्रिका ‘जियोग्राफिकल एनालिसिस” में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार धूप निकलने से लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलने लगते हैं आैर संक्रमण का खतरा बढ जाता है।

Advertisement

कनाडा की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में हुए अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने इस बारे में व्यापक वैज्ञानिक बहस को लेकर जानकारी दी है कि मौसम में बदलाव से खासकर गर्मी के मौसम से कोविड-19 के फैलने की रफ्तार पर क्या असर पड़ता है।

अनुसंधानकर्ता बताते हैं कि इन्फ्लुएंजा आैर सार्स जैसे विषाणुजनित रोग कम तापमान आैर आद्र्रता में पनपते हैं, वहीं कोविड-19 फैलाने वाले वायरस सार्स-सीओवी-2 को लेकर इस बारे में कम ही जानकारी है।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने का बहुत दबाव है आैर कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या गर्मियों के महीनों में यह सुरक्षित होगा।

मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर आैर प्रमुख अध्ययनकर्ता अंतोनियो पायेज ने कहा, ”आंशिक रूप से आवाजाही पर पाबंदियों पर निर्भर करता है कि मौसम में बदलाव से सार्स-सीओवी-2 पर क्या प्रभाव पड़ेगा। दुनियाभर में अब पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया गया है।”” पायेज आैर उनके सहयोगियों ने स्पेन के अनेक प्रांतों में कोविड-19 फैलने में जलवायु संबंधी कारकों की भूमिका की पड़ताल की।

उन्होंने आपातकालीन स्थिति की घोषणा से ठीक पहले 30 दिन की अवधि में संक्रमण के मामलों की संख्या आैर मौसम संबंधी जानकारी संकलित की आैर उसका विश्लेषण किया। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि अधिक गर्मी आैर आद्र्रता में एक प्रतिशत की बढोतरी होने पर कोविड-19 के मामलों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जिसकी वजह संभवत: अधिक तापमान की वजह से वायरस की क्षमता कम होना है। उन्होंने कहा कि अधिक धूप की स्थिति में उलटी ही बात देखने में आई। ज्यादा देर सूरज निकलने में मामले अधिक होते देखे गए। अनुसंधानकर्ताओं का अनुमान है कि इसकी वजह मानवीय व्यवहार से जुड़ी हो सकती है कि धूप खिली होने से लोगों के लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए बाहर निकलना हो सकता है।

Previous articleसीएम हेल्पलाइन के 9 कर्मी सहित राजधानी में कुल 22 कोरोना संक्रमित
Next article….और इसे कहते है टीम वर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here