न्यूज डेस्क। धूम्रपान करने वाले या डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित लोगों के मस्तिष्क के उस हिस्से में असामान्य रूप से कैल्शियम जमा होने की आशंका अधिक होती है, जोकि याद्दाश्त के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है। यह जानकारी एक शोध में सामने आयी है। बताते चले कि डिमेंशिया एक प्रमुख जनस्वास्थ्य समस्या है, जिससे पूरी दुनिया में लाखों लोग प्रभावित होते हैं।
अल्जाइमर की बीमारी सबसे आम प्रकार की डिमेंशिया है। अल्जाइमर हिप्पोकैम्पस के क्षय से संबंधित है।
नीदरलैंड के उट्रेच स्थित यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की एस्थेर जे एम डी ब्रााउवर ने बताया कि हमें पता है कि हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम का जमा होना बढती उम्र में एक आम बात है।
उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम जमा होना क्या याद्दाश्त क्रिया से संबंधित है। शोधकर्ताओं ने उच्च रक्त चाप , मधुमेह , धुम्रपान आैर हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम जमा होने के बीच संबंध का अध्ययन किया गया। अभी इसके कई अन्य पहलुओं पर भी अध्ययन किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.