लखनऊ. दशहरा और दुर्गा मूर्ति विसर्जन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दशहरा मेला देखने के लिए और रावण दहन के इंतजार में मैदानों में भारी भीड़ एकत्र रही. जैसे ही श्रीराम ने रावण का वध किया. वैसे ही श्रीराम के उद्घोष के साथ रावण और मेघनाथ के पुतले में आग लगा दी गई. राजधानी के ऐशबाग रामलीला मैदान में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने लोगों को संबोधित करके दशहरा की बधाई दी और राम के आदर्शों का पालन करने का आवाहन किया . ऐशबाग रामलीला मैदान में रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित थे.
रामलीला के पात्र श्रीराम ने जैसे ही मंचन करते हुए रावण का वध किया वैसे ही मैदान में चारों ओर जय श्री राम के नारे लगने लगे. इसी प्रकार अन्य कालोनियों के पाक और मैदानों में भी रावण का पुतला बनाकर दहन किया गया. इसी प्रकार आज विभिन्न स्थानों पर मूर्ति विसर्जन भी किया गया . खासकर गोमती नदी के तट पर मूर्ति विसर्जन के लिए हजारों की संख्या में भक्त लोग मौजूद थे. माता रानी को सिंदूर खेला की प्रथा के साथ विदाई दी गई.