धड़कन देखी तो बायें नहीं दायीं ओर दिल

0
862

न्यूज। सर्जरी से पहले डाक्टरों ने मरीज की जांच करायी तो कार्डियक रिपोर्ट देखकर आश्चर्यचकित रह गये। इस मरीज का हार्ट (दिल)बायीं ओर के बजाय दायीं ओर धड़क रहा है। डाक्टरों का दावा है कि शरीर में अंगों की यह दुर्लभ स्थिति एक लाख में से केवल 10 लोगों में पायी जाती है। इस दुर्लभ जन्मजात विकृति को क्लीनिकल भाषा में ” साइटस इन्वर्सस टोटेलिस” कहते हैं।

Advertisement

बताते चले कि इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंत राव होलकर चिकित्सालय (एमवायएच) के सर्जरी विभाग में यह मरीज आया। वहां के डा. अरविंद शुक्ला का कहना है कि मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले जब मरीज की विभिन्न जांच करायी गयी, तो खुलासा हुआ कि जन्मजात विकृति के कारण दिल के अलावा उसके कुछ अन्य प्रमुख भीतरी अंग भी सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी दिशा में हैं।

उन्होंने बताया, “मनुष्यों में सामान्य तौर पर लिवर शरीर के दायीं ओर पाया जाता है। लेकिन यह अंग मरीज के जिस्म में बायीं ओर है। इसी तरह, उसके शरीर में स्प्लीन (तिल्ली) बायीं तरफ के बजाय दायीं तरफ है।” उन्होने बताया, “इस मामले में हैरानी की बात यह भी रही कि उम्र के 36 साल गुजारने के बावजूद मरीज को इस बात का कतई इल्म नहीं था कि उसके शरीर में प्रमुख अंग सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी तरफ हैं। इस तरह के मरीजों को उम्र भी चिकित्सकीय निगरानी में रहने की सलाह दी जाती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआठ दिन बाद शुरु केजीएमयू में रैगिंग प्रकरण की जांच
Next articleचूक से करोड़ों रुपये का उधार है रेजीडेंट डाक्टर्स व कर्मी पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here