देर रात तक खुलेगी दवा बाजार

0
1188

लखनऊ। अमीनाबाद स्थित थोक मार्केट में उमड़ रही भीड़ व खुदरा बाजार में दवाओं की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस अायुक्त ने थोक बाजार की दुकानों को सुबह नौ बजे से देर रात खुलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके अलावा सीमाओं पर नो- इंट्री एवं आंतरिक परिवहन में दवा की डिलीवरी में लगे डिलिवरी ब्वायज को आवागमन प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा। दिये गये निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई दवा व्यापारी ड्रग लाइसेंस की कापी, जीएसटी की कापी अथवा इनमें कोई भी प्रपत्र दिखाता है तो उसे नहीं रोका जाए। यह भी कहा गया है कि दवा व्यापारियों को बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

Advertisement

इससे पहले शनिवार को लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी की अगुवाई में एडीएम सिटी से मिला था। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की थी कि लोकल के फुटकर दुकानदारों के लिए दवाएं लेने का समय जो सुबह 9.30 से दोपहर 3 बजे तक का रखा गया है, उसे बढ़ाया जाए। इसके अलावा दवाए लेने के लिए जो लोग दुपहिया वाहनों से आ रहे हैं, उनके वाहनों को अमीनाबाद हनुमान मन्दिर के पास या फिर लाटूश रोड पर सफेद मस्जिद के पास वाहन खड़े करने की व्यवस्था करायी जाए।

इसी तरह जो लोग चार पहिया वाहन लेकर आ रहे हैं, उनके वाहनों को अमीनाबाद पार्किंग में या उसके आस-पास खड़े करवाने की व्यवस्था की जाए, जिससे बाजार में भीड़ न जमा हो। इसके साथ ही श्री रस्तोगी ने दवा बाजार को एक बार फिर सेनिटाइज करवाए जाने की भी मांग रखी। उधर सीतापुर रोड क्षेत्र के कुछ दवा कारोबारियों का यह भी कहना है कि पहले वे अपने ड्रग का लाइसेंस दिखाकर दवाए लेने चले जा रहे थे, लेकिन अब पुलिस जाने नहीं दे रही है, जिससे समस्या खड़ी हो रही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleरविवार से शुरू होगा पीजीआई का हाईटेक कोरोना अस्पताल
Next article“जान भी, जहान भी” है: प्रधानमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here