एनएचएम कर्मचारियों के वेतन में देरी पर डिप्टी सीएम खफा

0
403

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए एनएचएम निदेशक को समस्या समाधान के निर्देश

Advertisement

वेतन क्यों नहीं हुआ जारी, तीन अक्टूबर तक जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा

लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के लगभग 98 हजार कर्मचारियों को जल्द ही वेतन भुगतान किया जाएगा। वेतन किन कारणों से अब तक नहीं दिया गया? इस मामले की जांच कराई जाएगी। तीन अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वेतन न जारी होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जाहिर की है।
मीडिया में एनएचएम कर्मचारियों के वेतन भुगतान न होने से संबंधित खबरें प्रकाशित हुईं थीं। इसका संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लेते हुए नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने एनएचएम की निदेशक को पत्र लिखकर वेतन भुगतान संबंधी औपचारिकताएं समय से क्यों पूर्ण नहीं कराई गई? इसका कारण पूछा है। साथ ही मिशन निदेशक से प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीन अक्टूबर तक आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेतन न मिलने के मामले पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार हैं। लिहाजा कार्मिकों को समय से वेतन भुगतान किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी।

Previous articleचि. स्वा. व शिक्षा एवं परि.क.विभाग के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इप्सेफ वी पी मिश्रा के नेतृत्व में प्रमुख सचिव अमित घोष को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत
Next articleडॉ. देविशा ओटोलैरिंगोलॉजी के क्षेत्र में उपलब्धियों और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित *ग्लोबल स्कॉलर अवार्ड* से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here