लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल(Rlb) का आैचक निरीक्षण किया। यहां पर निरीक्षण में कई गड़बड़ियां पायी। सफाई व्यवस्था सहित कई खामिंया उन्हें निरीक्षण में मिली। उन्होंने जिम्मेदारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को सुधारा जाए। मरीजों को डाक्टर समय पर देंखे आैर दवा आदि मिलना चाहिए। करीब डेढ़ बजे डिप्टी सीएम के अस्पताल में पहुंचने से हड़कंप मच गया।
अस्पताल के निरीक्षण में उपमुख्यमंत्री को एक्सरे व्यू बॉक्स उपकरण खराब मिला। उन्होंने कहा कि जब मशीन खराब है तो एक्सरे में बारीक फ्रैक्चर कैसे देख रहे है।
जल्द से जल्द एक्सरे देखने वाली मशीन (व्यू बॉक्स) को ठीक कराया जाएं। डिप्टी सीएम ने जैसे ही अस्पताल में प्रवेश किया तो गेट के निकट दांतों की बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग मिले। उन्हें इलाज से पहले कोविड जांच कराने की सलाह दी थी। मरीज को दर्द से परेशान देख वह रुक गए। उन्होंने अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टंडन से पूछा कि क्या दांतों के इलाज से पहले कोविड जांच जरूरी है। इस पर सीएमएस ने कहा कि यदि किसी भी मरीज में कोविड के लक्षण दिखते हैं, तो जांच करायी जाती है। ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। मरीज को प्राथमिक इलाज जरूरी दवाएं दी जाती हैं। डिप्टी सीएम ने मरीज को तुरंत इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में आर्थोपैडिक्स ओपीडी व पैथोलॉजी में गंदगी देखा तो वह नाराज हो गये। उन्होंने मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों व डॉक्टरों को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। कई जगह बिजली के तार खुले दिखे, कुर्सी-व्हील चेयर व फर्नीचर भी टूटा मिला। जिन्हें दुरस्त कराने के लिए अस्पताल की सीएमएस को निर्देशित किया।
डिप्टी सीएम सीएमएस के साथ फार्मेसी पहुंचे। वहां पर पूछा कितनी तरह की दवाएं मरीजों को बांटी जा रही हैं। इमरजेंसी ड्रग लिस्ट मांगा। उन्हें फार्मेसी की व्यवस्था ठीक मिली। इमरजेंसी ड्रग लिस्ट दीवार पर चस्पा थी। पर्याप्त दवाएं भी फार्मेसी में मिली। उन्होंने टिटनेस के इंजेक्शन की कमी के बारे में जानकारी ली। सीएमएस ने बताया कि टीटनेस का इंजेक्शन आपूर्ति में नहीं मिल रहा है। इस लिए लोकल परचेज के बजट से टिटनेस का इंजेक्शन खरीदा जा रहा है।
आयुष विभाग में तैनात डॉक्टर भी मौके पर नहीं मिले। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सर्जरी विभाग में मौजूद डॉक्टर से मरीजों की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने पूछा ऑपरेशन नियमित होने की बात पूछी आैर फिर ऑपरेशन थिएटर को भी देखा। एनस्थीसिया विशेषज्ञों के बारे में भी जानकारी ली। विशेष सचिव अब्दुल मन्नान समेत अन्य अधिकारी निरीक्षण के वक्त मौजूद थे।