आलमबाग के चंदर नगर स्वा.केन्द्र मेंअल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने पर डिप्टी सीएम नाराज

0
82

*डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चन्दरनगर सीएचसी में अव्यवस्था की जांच के आदेश दिए*

Advertisement

*एक सप्ताह में सीएमओ को देनी होगी रिपोर्ट*

लखनऊ । आलमबाग, चंदरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने, चोरी की घटनाएं बढ़ने व मरीजों के भोजन में कमियों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। डिप्टी सीएम ने सीएमओ को पूरी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपनी होगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया में छपी खबर का संज्ञान लिया है। जिसमें एक साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने का जिक्र किया गया है। मरीजों के भोजन से हरी सब्जियां और फल गायब हैं। भोजन की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है। मीडिया रिपोर्ट में अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाओं का भी जिक्र किया गया है।

डिप्टी सीएम ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश सीएमओ को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मरीजों को समुचित इलाज व सुविधा मिलनी चाहिए। अल्ट्रासाउंड मशीन जल्द से जल्द ठीक कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएं। मरीजों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाए।

Previous articleखादी अब परिधान नहीं, सांस्कृतिक अस्मिता और आधुनिकता का साझा प्रतीक: शिशिर
Next articlekgmu: लारीकार्डियोलॉजी में …All is well

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here