लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में भले ही डेंगू नियंत्रण में हो, लेकिन राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे है। काकोरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला की डेंगू से मौत हो गयी। हांलाकि डेंगू से पीड़ित इस महिला का कोई भी रिकार्ड अभी तक अस्पताल ने सीएमओ कार्यालय नहीं भेजा है। सीएमओ कार्यालय ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अस्पताल को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है।
हसनगंज उन्नाव की निवासी मुन्नी देवी शुक्ला (80) को हफ्ते भर पहले तेज बुखार आया था। तीमारदारों ने स्थानीय अस्पताल से उपचार कराया। इसके बाद ठीक न होन पर मरीज को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां जांच रिपोर्ट में महिला मरीज को डेंगू पॉजिटिव आया था, लेकिन बिगड़ती हालत के कारण मरीज को वेंटीलेटर की आवश्यकता बन रही थी, तो तीमारदार मरीज को लेकर काकोरी स्थित निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया।
यहां पर इलाज दौरान बुधवार को मरीज की मौत हो गयी। तीमारदारों का आरोप है डेंगू के इलाज के नाम पर शुल्क भी बहुत ले लिया गया। डेंगू से मौत के कई दिन गुजर जाने पर भी निजी अस्पताल ने सीएमओ कार्यालय नहीं भेजा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक मरीज की मौत की जानकारी नहीं मिली है। उनका दावा है कि मरीजों का डाटा व डेथ की रिपोर्ट न देने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















