लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का नर्सिंग स्टाफ लम्बे समय से मांगे के पूरी न होने पर आंदोलित हो गया है। केजीएमय नर्सेज एसोसिएशन ने मांगों को लेकर तीस जुलाई को आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष यदुनंदिनी सिंह आैर महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि नर्सो की लम्बे समय से चल रही मांगों को लेकर केजीएमयू प्रशासन लम्बे समय से कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि लम्बे समय से सहायक नर्सिंग अधीक्षक एवं उप नर्सिंग अधीक्षक के पद पर प्रमोशन की मांग की जा रही है, लेकिन केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारी जानबूझ कर आदेश को जारी करने में हीवा हवाली कर रहे है।
नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कुलपति, कुलसचिव सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर दस दिन में मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो तीस जुलाई को कुलपति,कुलसचिव कार्यालय सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण की आंदोलन की घोषणा की जाएगी।