वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर ज्ञापन संविदा कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा

0
565

संविदा कर्मचारी संघ ने चेतावनी मांग पूरी न करने पर हड़ताल करना मजबूरी

लखनऊ। लोहिया संस्थान, केजीएमयू ,एसजीपीजीआई तथा कैंसर संस्थान में कार्यरत 16 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पिछले कई माह से लंबित होने के कारण रविवार को संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

Advertisement

महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि वेतन बढ़ोतरी की फाइल शासन में पिछले कई माह से लंबित है, इस दौरान उपमुख्यमंत्री से संविदा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल पांच बार मुलाकात कर वेतन बढ़ाए जाने की अपील कर चुका है । इसके बाद भी कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और लगभग 16000 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ोतरी का मामला दबा पड़ा हुआ है।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता लग जाने के कारण वेतन बढ़ोतरी का मामला पुनः रुक जाएगा। इसलिए प्रमुख सचिव चिकित्सा से वार्ता कर वेतन बढ़ोतरी के लिए निर्देश जारी किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि इस मामले में प्रमुख सचिव को निर्देश जारी किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने कहा कि अगर इसके बाद भी वेतन बढ़ोतरी नहीं हुई तो एक साथ केजीएमयू , लोहिया, पीजीआई तथा कैंसर संस्थान में हड़ताल किया जाएगा। अगर किसी समय कर्मचारी हड़ताल पर गए तो पूरे प्रदेश से आने वाले मरीजों की सेवाएं बाधित होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की एवं शासन के अधिकारियों की होगी।

Previous articleफेफड़े की बीमारी में इस तकनीक का अल्ट्रासाउंड कारगर
Next articleएक्स-रे का हर स्पाट टीबी नहीं होता : डॉ. सूर्यकान्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here